राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के 3 दिन शेष बचे है। राजनीति के जादूगर गहलोत ने एक-एक करके सब को साध लिया है। बाड़ेबंदी में कांग्रेस और समर्थित विधायकों का आंकड़ा 124 तक पहुंच गया है। कुछ विधायक भले ही बाड़ेबंदी में शामिल नहीं हुए हो लेकिन पार्टी को उन पर पूरा भरोसा है।
#Ashokgehlot #Rajasthancongress #Congress #Amarujalanews